जयपुर से मुंबई जा रही जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में RPF के कॉन्स्टेबल नेअपनी ऑटोमैटिक राइफल से फायरिंग कर दी. इसमें RPF के ASI और 3 यात्रियों की मौत होगई. घटना महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब 5 बजकर 23 मिनट परहुई. पुलिस ने आरोपी RPF कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. उसनेफायरिंग क्यों की? इसकी जांच जारी है. देखें वीडियो.