दी लल्लनटॉप शो: पैगंबर के अपमान का बदला नूपुर शर्मा की हत्या से लेने की बात करने वालों पर कार्रवाई होगी?
पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के संबंध में नुपूर शर्मा पर देश के अलग-अलग हिस्सों में मामले भी दर्ज हुए थे. मुंबई के पास स्थित मुंब्रा में उनके खिलाफ FIR हो गई है. आज मुंब्रा पुलिस ने इस संबंध में नुपूर शर्मा को समन जारी कर उन्हें 22 जून को बयान दर्ज कराने के लिए मुंब्रा पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा है.