कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पिछले साल सरकार द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीवगांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के एफसीआरए लाइसेंस रद्द करने के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी केसाथ चल रहे विवाद पर सोमवार को पलटवार किया. 2005/06 और 2006/07 में चीनी दूतावाससे. एफसीआरए लाइसेंस का मुद्दा - मीडिया की सुर्खियों से कभी दूर नहीं - इस महीनेअरुणाचल प्रदेश में चीन के सीमा उल्लंघन के बाद फिर से उठा. कांग्रेस द्वारा चीन केसाथ चल रहे सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी - '#JawabDoModi' परपिछले सप्ताह ट्वीट किए जाने के बाद भाजपा ने इस आरोप का उल्लेख किया. देखिएवीडियो.