साइक्लोन एक कम दबाव वाले क्षेत्र के आसपास वायुमंडलीय गड़बड़ी के कारण होते हैं.साइक्लोन शब्द ग्रीक शब्द साइक्लोस से लिया गया है जिसका अर्थ है सांप की कुंडलियांऔर इसे हेनरी पिडिंगटन द्वारा गढ़ा गया था. समुद्र से वायुमंडल में भारी मात्रा मेंऊर्जा के साथ साइक्लोन बनते हैं. हर साल दुनिया भर में 70 से 90 साइक्लोन सिस्टमविकसित होते हैं. देखिए वीडियो.