उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बुधवार 29 अक्टूबर को कुछ लोगों ने SDM की गाड़ी पर हमलाकर दिया. उनकी गाड़ी पर ईंट-पत्थर फेंका गया. SDM साहब को भीड़ से अपनी जान बचाने केलिए एक किलोमीटर की दौड़ तक लगानी पड़ी. दौड़कर वह पास के एक थाने पहुंचे, यहांजाकर उनकी जान बची. भीड़ के हमले में SDM, उनका ड्राइवर और गनर घायल हुए हैं. क्याहै पूरा मामला? जानने के लिए देखिए वीडियो.