30 अक्टूबर को साउथ कोरिया के बुसान शहर में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंपऔर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात होगी. दोनों नेताओं की छह साल बाद यहपहली मुलाकात होगी. क्या इस मुलाकात से नई विश्व व्यवस्था की शुरुआत होगी या दुनियाकोल्ड वॉर 2.0 की ओर बढ़ जाएगी? इस मुलाकात का भारत पर क्या असर पड़ सकता है? जाननेके लिए दुनियादारी का यह एपिसोड देखें.