21 मार्च 2023. राजस्थान की विधानसभा से एक बिल पास हुआ. बिल का नाम है- राइट टूहेल्थ. यानी स्वास्थ्य का अधिकार. बिल विधानसभा से पास हुआ तो शुरू हो गया बवाल.राजस्थान में डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए. काम बंद कर दिया. सड़कों परविरोध-प्रदर्शन होने लगा. अस्पतालों के बाहर मरीजों की लाइन लग गई. डॉक्टर ये बिलवापस लेने की मांग करने लगे. तो हमने सोचा कि क्यों ना आज मास्टरक्लास में राजस्थानसरकार के इसी नए बिल के बारे में बात की जाए. क्या है इस बिल की खास बात? क्योंपड़ी इस बिल की जरूरत और क्यों हो रहा है राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल काविरोध? इन सब सवालों के जवाब तलाशेंगे आज मास्टरक्लास में.