21 साल की अंजना हरीश उर्फ़ चिन्नू सुल्फिकर. गोवा में मृत पाई गई. थालासरी के ब्रेनन कॉलेज में पढ़ती थी. ‘द न्यूज मिनट’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मौत को अप्राकृतिक मौत के तहत दर्ज किया गया. मौत से पहले उसने अपने फेसबुक पर वीडियो डाले. अपने दोस्तों को बताया. कि उसके साथ उसके परिवार वाले बहुत बुरा व्यवहार कर रहे थे. वजह? वो बाइसेक्शुअल थी. यानी उसे लड़के और लड़कियां, दोनों अच्छे लगते थे. रोमैंटिकली. फिजिकली. पूरी खबर देखें वीडियो में.