मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर INDIA गठबंधन की दोपार्टियां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच तनातनी का माहौल है. दोनों पार्टियोंकी तरफ से तीखी बयानबाजी भी हो रही है. इसमें ‘चिरकुट’ और ‘छुटभैये नेता’ जैसेशब्दों का भी इस्तेमाल हुआ. क्या है विवाद की जड़ कहां से शुरू हुआ मामला सबबताएंगे इस वीडियो में. देखें वीडियो.