सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी वकील का कॉलरपकड़ते, गालियां देते और हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि येक्लिप जोधपुर के एक पुलिस स्टेशन का है, जहां एक यौन उत्पीड़न पीड़िता के साथ थानेमें आए एक वकील ने सवाल पूछ लिया कि बयान दर्ज करते समय मौजूद अधिकारी वर्दी मेंक्यों नहीं थे? इसके बाद जो पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई, उससे कानूनी समुदाय मेंआक्रोश पैदा हुआ. जिसके बाद मामला कोर्ट भी पहुंचा. वहां जज ने क्या कहा? ये जाननेके लिए वीडियो देखें.