रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'धुरंधर' के प्रमोशन में लगे हुए हैं. वो गोवा में हुएइंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के मंच पर भी गए. यहां उन्होंने कांतारा चैप्टरवन' और उसमें ऋषभ शेट्टी के काम की काफी तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कह दिया, "ऋषभमैंने 'कांतारा' थिएटर में देखी. आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस. खासकर जब फीमेल घोस्टआपके शरीर में आती है." यहां रणवीर ने फीमेल घोस्ट चामुंडी देवी को कहा था. इसकेबाद हिंदू जनजागृति समिति ने देवी के प्रति अनादर का आरोप लगाते हुए पुलिस मेंशिकायत दर्ज कराई है. अभिनेता की फिल्म का बहिष्कार करने की बात उठने लगी. विवादबढ़ा, तो रणवीर सिंह ने माफी भी मांगी. उन्होंने क्या कहा, जानने के लिए वीडियोदेखें.