छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं. चुनाव से पहले सूबे की राजधानीरायपुर में 10 अक्टूबर को पंचायत आजतक का मंच सजा. पंचायत आजतक छत्तीसगढ़ के मंच परपूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी पहुंचे थे. रमन सिंह ने 'अबकी बार बीजेपीसरकार' सेशन में हिस्सा लिया. डॉक्टर रमन ने छत्तीसगढ़ राज्यगठन की पृष्ठभूमि सेलेकर बीजेपी सरकार के 15 साल की चर्चा की. साथ ही भूपेश बघेल सरकार पर भी जमकरनिशाना साधा. रमन सिंह ने परिवरवाद और कास्ट सेंसस पर भी बात की. देखें वीडियो.