राहुल गांधी की ये तस्वीर 15 जनवरी की है. जब वो एक ब्रेक के दौरान चाय की दुकान पररुके थे. इसी बीच राहुल गांधी से मिलने तीन बहनें पहुंचीं. चूंकि राहुल केरल केवायनाड से सांसद हैं तो उन्होंने अपनी संसदीय क्षेत्र का जिक्र किया. लड़कियों सेपूछा, समंदर देखा है. इस सवाल पर जवाब मासूमियत से भरा था. बातचीत सुनने के लिएदेखें वीडियो.