विजू ने अपने करियर में 300 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया. शोलेफिल्म में इनके रोल को भी याद किया जाता है. इस फिल्म में गब्बर के साथ उनकालोकप्रिय डायलॉग तेरा क्या होगा कालिया? बहुत चर्चित है. अभी भी लोग यह डायलॉगबोलते देखे जा सकते हैं. 77 साल के विजू की मौत मुंबई स्थित उनके घर में हुई.