बॉलीवुड एक्टर जगदीप हमारे बीच नहीं रहे. 8 जुलाई की रात जगदीप का निधन हो गया. वो 81 साल के थे. जगदीप को भारतीय सिने दर्शक हास्य कलाकार के तौर पर ज़्यादा पहचानते हैं. साल 1975 में रमेश सिप्पी निर्देशित ‘शोले’ में जगदीप ने बेहद मशहूर किरदार निभाया था ‘सूरमा भोपाली’. इस फ़िल्म के बाद जगदीप को आमतौर पर सूरमा भोपाली के नाम से ही देश विदेश में जाना गया. पूरी खबर देखें वीडियो में.