40 डिग्री पारा, चिलचिलाती धूप और बीच सड़क पर लेटे 80 साल के बुजुर्ग. ये नजारा हैयूपी की राजधानी लखनऊ का. जहां जनता पिछले पांच दिनों से अलग-अलग इलाके मेंप्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन का मुद्दा है बिजली कटौती. इसी कटौती से परेशान होकरबुजुर्ग ने बिजली उपकेंद्र के सामने सड़क पर एक कपड़ा बिछाया और उसपर लेट गए.उन्होंने बताया कि कर्मचारी दो-तीन दिन से बोल रहे हैं कि बिजली की समस्या ठीक होजाएगी लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बिजलीकितनी बार आई और गई ये गिना भी नहीं सकते.