जापान के हिरोशिमा में G7 समिट के बाद QUAD देशों के नेताओं ने भी बैठक की.अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत इस ग्रुप का हिस्सा हैं. QUAD की बैठक केदौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मांग लिया. साथ हीबाइडन ने ये भी कहा कि अगले महीने उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई प्रमुखलोगों के रिक्वेस्ट आ रहे हैं. नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून के बीच अमेरिका का दौराकरने वाले हैं.