अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भारतीय मूलके व्यक्ति ने एक यौन अपराधी की हत्या की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उसे कोईपछतावा नहीं है और उसका मानना है कि वो “इसकी हक़दार था.” आरोपी कौन है, पीड़िता कीपृष्ठभूमि क्या है, इस टकराव की वजह क्या थी और इसके क्या कानूनी परिणाम हो सकतेहैं. जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.