मंगेश यादव के पिता ने एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मंगेश के पिता ने कहा कि पुलिस उसे पूछताछ के बहाने रात में उठा ले गई.
Advertisement
सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर अब सियासत जारी है. समाजवादी पार्टी ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया हैं. वहीं मृतक परिजनो ने भी पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. मंगेश के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उसे पूछताछ के बहाने रात में उठा ले गई. उस वक्त घर में उसकी छोटी बहन और मां ही मौजूद थीं. इसके बाद गुरुवार को सूचना मिली कि बेटे का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि बेटा साल भर से हमारे साथ कंडक्टरी कर रहा था. उन्होंने आगे क्या कहा? जानने के लिए देखें वीडियो.