सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप खूब वायरल है. ये ऑडियो कथित तौर पर उत्तर प्रदेश केएक पुलिसवाले का है. इसमें वो एक व्यापारी से बात कर रहा है. और पाकिस्तान भेजने कीधमकी देते सुना जा सकता है. मामला कानपुर के सचेंडी थाना का है. इंडिया टुडे कीरिपोर्ट के मुताबिक, ऑडियो में पहले पुलिसवाला व्यापारी से उसका नाम पूछता है, फिरनाम सुनकर उसे पाकिस्तान भेजने की बात कहता है. देखें वीडियो.