पैसा लाओ, नौकरी पाओ… पढ़ाई करें गरीब के बच्चे, नौकरी पाए पेपर खरीदने वाले… और नाजाने कितने ही ऐसे अलग-अलग स्लोगन के साथ, हाथ में तख्ती थामे ये छात्र सुबह सेलेकर शाम तक यूपी के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन कर रहे हैं. RO और ARO का पेपर लीकहोने के आरोप में छात्रों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है. 20 फरवरी कोप्रयागराज में छात्रों ने सुबह से लेकर दोपहर तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेटके बाहर सड़क पर धरना दिया लेकिन जब शाम होते-होते छात्रों का मांग नहीं सुनी गई तोउनके सब्र का सैलाब टूटा गया. देखें वीडियो.