सुमित गोस्वामी. हरियाणवी सिंगर. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार से आए चारयुवकों ने उनके घर के बाहर हवाई फायरिंग की. घटना हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर केगांव दातौली की है. हवाई फायरिंग करते हुए युवक वीडियो बनाते रहे. ये वीडियो सोशलमीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है. इस घटना को सुमित के परिजन और पुलिस बिजनेसमैन अमनबैंसला की खुदकुशी से जोड़कर देख रही है. देखिए वीडियो.