रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को शुरू हुए 10 दिन बीत चुके हैं. इस दौरानरूस ने यूक्रेन के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है. यूक्रेन की तरफ से भीलगातार कहा जा रहा है कि उसने भी रूसी सेना को काफी नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेनलगातार सैन्य सहायता भी मांग रहा है. इसी क्रम में देश के राष्ट्रपति वोलोडिमिरजेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) ने पांच मार्च को अमेरिकी संसद को वीडियो कॉल केजरिए संबोधित किया. जेलेंस्की ने अमेरिका से एक बार फिर से सैन्य मदद की गुहारलगाई. वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने भी अमेरिकाके विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) से मुलाकात कर यूक्रेन के लिए नाटो(NATO) के सहयोग की मांग की. देखें वीडियो.