UAE की कंपनी फ़िनाबर्ल (Finablr) अपना कारोबार बेच रही है. सिर्फ़ 1 डॉलर, यानीक़रीब 74 रुपये में. इज़राइल-यूएई के कंसोर्टियम, ‘ग्लोबल फ़िनटेक इन्वेस्टमेंटहोल्डिंग (GFIH)’ को. कंसोर्टियम बोले तो संघ. और फ़िनाबर्ल जिनके हाथों में जा रहीहै उस संघ में है इज़राइल की ‘प्रिज्म ग्रुप एजी’ और अबू धाबी की ‘रॉयल स्ट्रेटेजिकपार्टनर्स’. फ़िनाबर्ल, UAE में रहने वाले पूर्व-अरबपति NRI, बीआर शेट्टी की कईकंपनियों में से एक थी. आइए ज़रा फ़िनाबर्ल और बीआर शेट्टी के बारे में जान लें.देखिए वीडियो.