किसान आंदोलन में सरकार ही नहीं, दो बड़े उद्योगपतियों अडानी-अंबानी का भी विरोध हो रहा है. मुकेश अंबानी की ‘जियो’ का भी बॉयकॉट करने की अपील हो रही है. ख़बरें आ रही हैं कि आंदोलन का सपोर्ट करने वाले मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर, जियो के टावर की बिजली काट दे रहे हैं. ख़बर ये भी है कि पंजाब में जियो के 1,500 के क़रीब टावर्स क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं. पंजाब में जियो के कुल टावर्स की संख्या 9,000 के क़रीब है. देखिए वीडियो.