संसद का सदन चल रहा था. स्पीकर की सीट पर ओम बिरला बैठे थे. पश्चिम बंगाल कीजाधवपुर सीट से TMC सासंद सयानी घोष बोलने के लिए खड़ी हुई. सयानी पहली बार चुन करआई हैं साथ ही वे पहली बार बोलने के लिए खड़ी हुई थी. उनकी पहली ही स्पीच मेंउन्होंने सरकार पर कई तंज कसे चाय से लेकर गाय और विकास पर सरकार को घेरा. उनकीस्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऐसा क्या कहा TMC सांसद ने देखिए पूरावीडियो.