एक स्टार किड, जिसे हिंदी सिनेमा के सबसे तेजी से उभरते सुपरस्टार के तौर पर देखा जा रहा है. एक बॉलीवुड स्टार का बच्चा, जिसने अपने बचपन में घर का सामान बिकता देखा. बिस्तर की कमी में जमीन पर सोया. स्कूल में बुली हुआ. मगर जब वो बड़ा हुआ, तो उसके पास आमिर खान बॉडी बिल्डिंग की ट्रेनिंग लेने पहुंचे. जब वो फिल्मों में आया, तो उसके लुक्स से लेकर नाम तक का मज़ाक बनाया गया. उसे ट्रांसजेंडर कहा गया. उस स्टार पुत्र का नाम है टाइगर श्रॉफ. टाइगर श्रॉफ की अनसुनी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.