ऐपल ने आईफोन के डिब्बे से चार्जर गायब कर दिया. ऐपल जो डब्बे में लाइट्निंग टू यूएसबी-C केबल दे रहा है, वो बस आईफोन 11 वालों के काम आएगी, क्योंकि इसी चार्जर में टाइप-C पोर्ट था. इससे पहले के सारे फ़ोन के साथ ऐपल ने टाइप-A पोर्ट वाले चार्जर दिए थे. यानी बाक़ी सारे आईफोन मालिकों को आईफोन 12 खरीदने पर चार्जर खरीदना ही पड़ेगा. और ये बात तो तय है कि ऐपल 12 लेने वाले ज्यादातर वही लोग हैं, जिनके पास ऐपल XR या उससे नीचे वाले फ़ोन हैं. आगे देखिए वीडियो में.