पंजाब (Punjab) के लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके (Ludhiana Court Blast) के मेंमारे गए संदिग्ध की पहचान गगनदीप सिंह के रूप में की गई है. गनगदीप सिंह पंजाबपुलिस में हेड कॉन्सटेबल रह चुका है. पंजाब पुलिस के मुतबिक, घटनास्थल से बरामद शवके पास से मिले फोन और मृतक के शरीर पर बने टैटू (Tattoo) से उसकी पहचान हो सकी.कोर्ट में बम लगाते वक्त ब्लास्ट होने से उसकी जान चली गई थी. वहीं पंजाब पुलिस कीतरफ से यह भी कहा गया है कि कोर्ट में हुए धमाके के पीछे खालिस्तानी (Khalistani)संगठनों का हाथ है. घटना गुरुवार 23 दिसंबर की है. लुधियाना कोर्ट में एक जोरदारधमाका हुआ था, इस धमाके में एक की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हुए थे. देखिएवीडियो.