लाल कपड़ों में कुछ लोग स्पेन की रॉयल मिंट लूटने के लिए घुस आए हैं. शहरों के नामवाले लोग. बर्लिन, तोक्यो, डेनवेर, मॉस्को, हेलसिंकी, ओस्लो, रियो और नैरोबी. एकमास्टरप्लान के साथ, जिसके पीछे प्रफेसर का दिमाग है. ये वो लोग हैं, जिन्हें समाजमें ‘लूज़र्स’ कहा जाता है, लेकिन उन्हें लगता है कि वो ‘रेजिस्ट’ कर रहे हैं. उसव्यवस्था के ख़िलाफ़, जहां ‘सांस्थानिक चोरी, चोरी ना भवति.’ वे अपनी नज़र मेंरॉबिनहुड हैं, बहुतों की नज़र में हीरो, मगर स्टेट की नज़र में अपराधी. उनके नामअलग-अलग हैं मगर वे एक हैं. क्योंकि उन सबने एक जैसा मास्क पहन रखा है. किसका मास्कहै ये. जिसमें भौंहें तरेरती एक शक्ल पर बड़ी-सी मूंछे हैं, जो आंखों की तरफ जातीदिखती हैं. ये सवाल उन्होंने भी पूछा. आगे का किस्सा वीडियो में देखें.