दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे:- प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का पहला पोस्टर आउट. - तिग्मांशु धूलिया की फिल्म में अरशद वारसी और प्रतीक गांधी नजर आएंगे. - दिनेश विजन की फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर और कृति सेनन.