आज जब संसद की कार्रवाई शुरु हुई, उसके पहले ही लोगों को पता चल गया था कि बहस काकेंद्र महिला आरक्षण बिल होने वाला है. कांग्रेस का पक्ष साफ होना था. तो पार्टी कीओर से कमान सम्हाली यूपी के रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने. सोनिया गांधी नेक्या कहा? कहा कि इस बिल की परिकल्पना का श्रेय राजीव गांधी को दिया जाना चाहिए.राजीव गांधी की कल्पना की बदौलत आज देश में 15 लाख से ज्यादा महिला नेता हैं. अब जबआज सोनिया गांधी संसद में बोल रही थीं, तो उन्होंने ऐलान किया - कांग्रेस पार्टी इसबिल का समर्थन करती है. लेकिन इस समर्थन के साथ सोनिया गांधी ने कुछ सवाल टेबल पररखे. वही सवाल - जो इस बिल के टेबल होने के बाद विपक्षी पार्टियों के खेमे से उठरहे हैं. कि आरक्षण और बिल लागू करने का समय इतना आगे क्यों है. सोनिया गांधी समेततमाम विपक्षी नेताओं के सवाल कुछ इसी तरह के थे. उनके सवालों के सरकार की ओर सेक्या जवाब दिए गए जानने के लिए देखिए आज का शो.