उज्ज्वला योजना, सरकार जिसे महिलाओं के लिए बड़ी राहत बताती है. और गरीबी रेखा सेनीचे के परिवारों को गैस सिलेंडर का कनेक्शन देती है. लेकिन इस योजना पर भी आरोपलगने शुरू हो गए हैं. हितग्राही एक बार गैस ख़त्म होने पर महंगी गैस डलवाने से बचतेहैं. सीकर में हमारे रिपोर्टर ऋषभ को मिले एक गैस एजेंसी के मालिक, जिनका दावा थाकि सरकार उन पर जबरदस्ती खाली गैस सिलेंडर रीफिल कराने का दबाव डाल रही है. आज केदी लल्लनटॉप में देखिए क्या है ये मामला.