कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनाचुनावी घोषणा पत्र जारी किया. UCC लागू करना, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 10 लाखनौकरियां देना और बेंगलुरु को स्टेट कैपिटल रीजन का टैग दिलाना. ये हैं बीजेपी केवादों के मुख्य बिंदु अब क्या शेष है? आज के लल्लनटॉप शो में हमने चर्चा की आखिर इनदावों में क्या दम है? राजनीतिक टिप्पणीकारों से बात की, इन वादों में 2024 केचुनावों के कितने प्रतिबिंब हैं?और यह भी कि अमूल बनाम नंदिनी विवाद पर विवाद कीवर्तमान स्थिति क्या है.