दी लल्लनटॉप की टीमें चुनावी कवरेज के लिए मैदान में हैं. हमारी टीम चेतक के साथीऋषभ और अमितेश, पहुंचे मुरैना में चंबल किनारे बसे एक गांव नदुआपुरा. कैलेंडर मेंजब साल 2018 चल रहा है. सरकारें विकास की माला जपते नहीं थक रहीं, तब इस गांव मेंहमें न बिजली नज़र आई, न सड़क, न स्कूल और न पक्के घर. दी लल्लनटॉप शो में आज देखिएचुनावी राज्यों की ग्राउंड रिपोर्ट्स.