क्या सुप्रीम कोर्ट कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करेगी? या केंद्र सरकार के उसफैसले को बरकरार रखा जाएगा जिसमें कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय कर दियागया था? सुप्रीम कोर्ट में आज अनुच्छेद 370 पर सुनवाई पूरी हो गई है. दो अगस्त सेलगातार सुनवाई शुरू हुई थी. कुल 16 दिन तक इस मामले में कोर्ट में दोनों पक्षकारोंने जिरह की. यहां एक पक्ष सरकार का है, जो अनुच्छेद 370 के निष्क्रिय करने के फैसलेका बचाव कर रही थी. और दूसरे पक्षकार में वो तमाम याचिकाकर्ता जो सरकार के इस फैसलेकी मुखालफत कर रहे थे. तो इन 16 दिनों की सुनवाई में क्या-क्या दलीलें दी गई इसी परआज शो में चर्चा हुई है.