जोधपुर का एक छोटा सा कस्बा है फलोदी. यहां के लोगों सट्टा लगाने के लिए मशहूर हैं. सैकड़ों सालों से फलौदी बाजार में सट्टा व्यापार और उद्योग के रूप में फल फूल रहा है. यहां बारिश होने, सांड़ों के लड़ने, गली क्रिकेट से लेकर अमेरिका के चुनावों तक पर सट्टा लगता है.