इजरायल और फिलिस्तीन में एक्टिव उग्रवादी ग्रुप हमास के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है, औरऐसे में भारत के रोल पर सवाल उठ रहे हैं.भारत किधर खड़ा है? किसके साथ खड़ा है? उसकेइजरायल और फिलिस्तीन के साथ संबंध कैसे हैं? जब-जब देश पर संकट आया है, इजरायल नेभारत की कैसे मदद की है? फिलिस्तीन को लेकर भारत के अलग-अलग प्रधानमंत्रियों के रुखक्या रहे हैं? और नरेंद्र मोदी के पॉवर में आने के बाद ये स्थिति कैसे बदली है? इनसारे सवालों के जवाब ढूंढेंगे.