झारखंड के दुमका में एक लड़की को सिर्फ इसलिए ज़िंदा जला दिया गया, क्योंकि उसने एकमनचले की बात नहीं मानी. मनचला उसे कॉल करके परेशान करता था. मिलने का दबाव डालताथा. लड़की को उसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसीलिए उसने बात नहीं की. लेकिन उसनेसपने में भी नहीं सोचा होगा कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी होगी. संभव हैकि आपने दुमका के इस मामले के बारे में सुना हो. पीड़िता की उम्र को लेकर स्थितिअभी स्पष्ट नहीं है. वो 12 वीं में पढ़ती थी. लेकिन कुछ जगह उसकी उम्र 16 तो कुछजगह 19 बताई जा रही है. लड़की के पिता ने भी उसे नाबालिग बताया है. इसीलिए हम उसकानाम ज़ाहिर नहीं कर रहे हैं. देखिए वीडियो.