दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय थलापति ने इस साल फरवरी में अपनी एकराजनीतिक पार्टी लॉन्च की थी. पार्टी का नाम- तमिलगा वेत्री कडगम, शॉर्ट फॉर्म TVK.27 अक्टूबर को TVK की पहली सभा हुई. तमिलनाडु में विल्लुपुरम जिले के विकरुवंडीमैदान में, जहां लाखों की भीड़ पहुंची. इस सभा में विजय ने पार्टी की विचारधारा सेलेकर स्ट्रेटेजी तक, सब कुछ बताया.