हमारा स्पेशल प्रोग्राम ‘तारीख़’ जिसमें हम सुनाते हैं इतिहास के पिटारे से निकालीगई कहानियां. आज 31 दिसंबर है. ये तारीख़ जुड़ी है एक चार्टर से. जिसके तहत एककंपनी की स्थापना हुई थी. व्यापार करने के इरादे से बनाई गई ये कंपनी बाद में अपनाराज चलाने लगी. उन्होंने अपनी सेना तक बना ली थी. एक समय में इसका सिक्का ब्रिटिशसरकार से भी ज़्यादा बोलने लगा था. क्या है पूरा मामला? विस्तार से जानते हैं.देखिए वीडियो.