सुर्खियों में आज 1. दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए लाए केंद्र के अध्यादेश केखिलाफ दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.2. अगली सुर्खी में UCC से जुड़ी है. नेशनल लेवल पर UCC लाने की चर्चा जारी है. माना जा रहा है कि संसद के मानसून सत्र में UCC पर चर्चा छिड़ सकती है.3. अगली सुर्खी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे से जुड़ी है. अगलेकुछ महीनों में ही राजस्थान में चुनाव होने हैं.4. अगली सुर्खी की तरफ़ बढ़ते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - शुक्रवार, 30 जूनको - दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचे. दिल्ली युनिवर्सिटी का शताब्दी वर्ष मनाया जारहा है.5. आख़िरी सुर्खी देश के बाहर से. फ़्रांस में लगातार तीन दिन से भरसक प्रदर्शन होरहे हैं. तोड़फोड़ और आगजनी हो रही है. कहीं बैंक फूंक दिया, कहीं पुलिस पर हथगोलेफेंके. और ये हो क्यों रहा है?