बिलकिस केस के दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर आजसुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना कीबेंच ने दोषियों द्वारा किया गया अपराध भयावह बताया और साथ में ये भी पूछा कि इसमामले में 11 दोषियों की रिहाई किस मानक के आधार पर की गई है.