अमृतपाल की धरपकड़ के लिए जारी कोशिशों के बीच उसके बारे में रोज़ नए खुलासे हो रहेहैं. अब पुलिस ने बताया है कि अमृतपाल, आनंदपुर खालसा फौज के साथ -साथ 'अमृतपालटाइगर फोर्स' भी बना रहा था. जिसमें सिर्फ युवाओं की भर्ती की जानी थी. खन्ना जिलेकी एसएसपी अमनीत कौंडल ने जानकारी दी है कि अमृतपाल के समर्थकों ने खालिस्तान कीकरेंसी भी डिजाइन कर ली थी. डॉलर से कॉपी की गई करेंसी पर खालिस्तान का नक्शा भीछपा हुआ था. एसएसपी अमनीत कौंडल के मुताबिक अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंहउर्फ गोरखा बाबा ने पूछताछ में बताया है कि अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में एकफायरिंग रेंज भी बनाई गई थी जहां हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती थी