दी लल्लनटॉप शो: बैलेट पेपर से चुनाव कराने की याचिका खारिज, EVM जांच का रास्ता खुला
सुप्रीम कोर्ट ने EVM, VVPAT और बैलेट पेपर से जुड़ी तमाम याचिकाएं 26 अप्रैल को ख़ारिज कर दीं. इन याचिकाओं में मुख्य रूप से 2 मांग की गई थीं.पहली कि देश में चुनाव बैलेट पेपर से कराएं जाएं. दूसरी कि अगर EVM से चुनाव हों तो VVPAT से निकलने वाली सभी पर्चियों का मिलान EVM से कराया जाए.
26 अप्रैल 2024 (Published: 22:37 IST)