काली शर्ट पहने हुए लड़का. आंखों में काजल. माथे पर ‘अलग तरह का’ टीका. कंधे परपंछा, या कहें गमछा. और एक नाम, दुर्लभ कश्यप. फेसबुक पर तलाशेंगे, तो इस नाम के कईअकाउंट्स, पेज और ग्रुप सामने आ जाएंगे. लेकिन सबसे जरूरी बात. दुर्लभ कश्यप नाम काये लड़का, जो अब दुनिया में नहीं है. गैंगवॉर में मारा जा चुका है. मरने के बादउसकी इतनी फैन फॉलोइंग क्यों? उज्जैन के रहने वाले दुर्लभ का नाम चल जाने के पीछेका किस्सा क्या है? एक-एक कर सारे पन्नों को पलटते हैं. देखिए वीडियो.