भारत के घरेलू गोल्ड रिज़र्व में भारी उछाल आया है, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद(GDP) से अधिक है. सोने की रिकॉर्ड तोड़ कीमतों ने इसके सांस्कृतिक महत्व औरसुरक्षित निवेश के रूप में इसकी अपील को दर्शाया है. केंद्रीय बैंक भी इस उछाल कोबढ़ावा दे रहे हैं. लेकिन इसके पीछे वजह क्या है? जानने के लिए देखिए वीडियो.