देश के जानेमाने व्लॉगर और यूट्यूबर सौरव जोशी (Sourav Joshi Apologies) के हालियावीडियो पर खासा बवाल हुआ था. इसमें उन्होंने कहा था कि उनके वीडियो की वजह से लोगउत्तराखंड को जानते हैं. उनकी वजह से लोग हल्द्वानी को जानते हैं. पहले कोईहल्द्वानी को नहीं जानता था लेकिन अब हल्द्वानी (उत्तराखंड) को हर कोई जान रहा है.'इस पर उत्तराखंड में खासा बवाल (Sourav Joshi Latest Vlog Sparks Controversy) हुआ.अगर आपने वो खबर ना पढ़ी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.