Ladakh के एक्टिविस्ट Sonam Wangchuk को Delhi Police ने डिटेन कर लिया है. सोनमअपने समर्थकों के साथ लद्दाख से दिल्ली मार्च कर रहे थे. Wangchuk अपने 120समर्थकों के साथ लद्दाख के लिए छठी अनुसूची की मांग को लेकर दिल्ली मार्च कर रहेथे. लल्लनटॉप की टीम Bawana Police Station पहुंची और उनलोगों से बात की जो Sonamके साथ मार्च में शामिल थे. क्या कहा उनलोगों ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.