उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में एक पालतू पिटबुल (Pit bull)कुत्ते ने 80 साल की अपनी मालकिन को जान से मार डाला. इस घटना ने जहां लोगों कोहैरान कर दिया है, वहीं कुत्ते पालने वालों में भी डर पैदा कर दिया है. लोग जानवरोंको, खास तौर पर कुत्ता पालने के नियमों के बारे में भी पूछ रहे हैं. ऐसे में कुत्तापालने के शौकीनों को इन नियमों के बारे में जान लेना जरूरी है. देखिए वीडियो.